11880 पदों पर सिपाही बहाली का रिजल्ट जारी, इस दिन होगा फिजिकल टेस्ट

0

पटना : केंद्रीय चयन पर्षद ने आज सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 11880 पदों पर होने वाली सिपाही बहाली के लिए 12 जनवरी व 8 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी। अब लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट का जुलाई के तीसरे सप्ताह में शारीरीक परीक्षा ली जाएगी। अगले चरण की शारीरिक परीक्षा के लिए पद से 5 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सिपाही के 11880 पदों के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे जिसमें से एक पद पर 110 लोगों की दावेदारी थी।

अभ्यर्थी CSBC Bihar Police की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 58264 है। शारीरिक परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। शारीरिक परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट बनेगी जिसके आधार पर अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी। शारीरिक परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें तीन स्पर्धाओं-दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here