Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

11 को बिहार में ब्लैकऊआट हड़ताल करेंगे विद्युतकर्मी, ऐस्मा लगाया

पटना : विद्युत विभाग के कर्मी 11 फरवरी को समूचे बिहार में ब्लैक आउट हड़ताल करेंगे। ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण की आशंका को लेकर विद्युत कर्मियों ने इस दिन हड़ताल करने का ऐलान किया है। विद्युत अभियंता संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने इस संबंध में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को एक पत्र सौंपकर अल्टीमेटम दे दिया है।

निजीकरण को लेकर विरोध, ऐस्मा लगाया गया

हालांकि ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने विभाग के कर्मियों की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से बात कराई जिसमें उन्होंने निजीकरण की खबरों को अफवाह बताया। कर्मियों को बताया गया कि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। लेकिन इसके बावजूद विद्युत कर्मी हड़ताल करने पर अड़े रहे।

इधर बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी कर्मियों को आश्वासन दिया कि यह सब महज अफवाह है। केंद्र सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है जिसमें बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपे जाने की बात हो। इसके साथ ही संभावित हड़ताल को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने ऐस्मा लगा दिया है। कर्मियों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे हड़ताल पर अड़े रहेंगे तो उनके खिलाफ ऐस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।