पटना : मुजफ्फरपुर में एक फाइनेंस कंपनी से 11 करोड़ के गोल्ड लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट का सारा सोना बरामद करते हुए तीन अपराधियों को दबोच लिया तथा नकदी को भी जब्त कर लिया। पुलिस की इस कामयाबी से खुश होकर फाइनेंस कंपनी के चेयरमैन ने डीजीपी को फोन कर बधाई दी तथा बिहार पुलिस की टीम को 30 लाख नकद का पुरस्कार देने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही अपराधियों को दबोचने के लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर पुलिस की तीन अलग—अलग टीम बनाई गई थी। पुलिस की तरफ से लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने तीन जिलों—वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में लगातार छापेमारी को अंजाम दिया। अंत में पुलिस को वैशाली में छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस को वैशाली के महुआ थाना के चकदिनी गांव से लूट का सारा सोना बरामद करने में सफलता मिली। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में मुथूट फाइनेंस में 6 फरवरी को लूट की बड़ी घटना हुई थी जिसमें पांच हथियारबंद अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर गार्ड व कर्मियों को बंधक बना फिर 25 मिनट के अंदर 11 करोड़ रुपये का सोना व नकदी लूट ली थी।