पटना : बिहार में आईपीएस के हो रहे तबादले का सिलसिला जारी है। पुलिस मुख्यालय ने 11 आईपीएस की सूची तैयार की है जिसपर अंतिम मुहर के लिए प्रतीक्षा की जा रही है। सूची पर मुहर लगते ही तबादले एक बार फिर होंगे।
सूत्रों ने बताया कि कुछ आईपीएस के इंडक्शन ट्रेनिंग में जाने के दौरान बिहार में आईपीएस की कमी को देखते हुए सूची तैयार की गई है।
केन्द्र की प्रतिनियुक्ति पर गये आईपीएस लौटना नहीं चाहते
जो आईपीएस केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये हैं, वे वापस बिहार लौटना नहीं चाहते। बल्कि कई आईपीएस ने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का प्रतिवेदन सरकार को दे रखा है। उनके आवेदनों पर, आईपीएस की कमी बता कर, विचार नहीं किया जा रहा है।
एडीजी रैक के दो अफसरों ने प्रतिनियुक्ति के दिए आवेदन
सूत्रों ने बताया कि कुछ एडीजी रैंक के अफसरों ने भी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का आवेदन दे रखा है। उनके साथ व्यावहारिक कठिनाई यह है कि सीनियर पद के लिए केन्द्र में सामंजस्य स्थापित करने में दिक्कत होती है। दूसरी ओर बिहार में अनुभवी अधिकारियों की भी कमी है।
बहाहाल, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले दो ऐसे अधिकारी हैं जिनसे बिहार सरकार बहुत खुश नहीं है। बावजूद, उनके कार्य अनुभव को देखते हुए ग्रीन सिग्नल नहीं दिया जा रहा।