10वीं बोर्ड : महिलाओं पर आपत्तिजनक कंटेंट, CBSE पर सोनिया-प्रियंका हमलावर
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में महिलाओं को लेकर सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में दिये एक प्रश्न पर गंभीर आपत्ति जताई है। उन्होंने सीबीएसई और शिक्षा मंत्री से माफी मांगने को कहा है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा के अंग्रेजी पेपर में एक पैसेज दिया गया था जिसमें लिखा गया कि ‘महिलाओं को स्वतंत्रता सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं के कारण मिल रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस सिलसिले में सरकार पर तीखा हमला करते हुए ट्वीट किया कि ”अविश्वसनीय। क्या हम वास्तव में बच्चों को ऐसा निरर्थक ज्ञान दे रहे हैं? स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार महिलाओं संबंधी इन प्रतिगामी विचारों का समर्थन करती है, अन्यथा ये सीबीएसई पाठ्यक्रम में क्यों शामिल होंगे?”
संसद में उठाया मामला, माफी की मांग
मालूम हो कि सीबीएसई की 10वीं अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के अंशों में ”महिलाओं की मुक्ति ने बच्चों पर माता-पिता के अधिकार को समाप्त कर दिया” और ”अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही एक मां अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है” जैसे वाक्यों के उपयोग को लेकर आपत्ति जतायी गई है। इसके चलते बोर्ड ने रविवार को इस मामले को विषय के विशेषज्ञों के पास भेज दिया है।
प्रश्नपत्र के अंश सोशल मीडिया पर वायरल
प्रश्नपत्र के ऐसे अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन्हें लेकर ट्विटर पर लोग सीबीएसई पर निशाना साध रहे हैं और यूजर्स हैशटैग ”सीबीएसई इनसल्टस वुमन” का समर्थन करने का आह्वान करते दिखाई दिए।