107 वर्षों का हुआ बिहार, ट्विटर पर देश के चौकीदार ने दी शुभकामना

0

पटना : आज बिहार 107 वर्ष का हो गया है। इसे लेकर समूचे राज्य में बिहार दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी के विभाजन के बाद अलग राज्य के रूप में बिहार अस्तित्व में आया था। पटना में कई खास कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें से एक में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी हिस्सा लेने पटना पधारे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट @चौकीदार नरेंद्र मोदी पर बिहारवसियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री के अलावा बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने आज ट्वीट कर कहा कि वीरों और महापुरुषों की धरती के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि प्रगति के पथ पर बढ़ चला यह प्रदेश विकास के लिए नए मानदंड स्थापित करता रहे।
राज्यपाल लालजी टंडन ने एक संदेश में कहा कि बिहार शिक्षा, शांति, संस्कृति, साधना, अहिंसा और समरसता की पावन भूमि है। उन्होंने प्रदेशवासियों से बिहार के समग्र विकास और नव-निर्माण के लिए संकल्पित होकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सुदृढ़ और सशक्त बनाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here