Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured जमुई बिहार अपडेट

वामपंथ उग्रवाद प्रभावित जिलों में विकास कार्य के लिए 1034 करोड़ स्वीकृत: नंद किशोर यादव

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि राज्य के वामपंथ उग्रवाद प्रभावित 3 जिले में 1034 करोड़ रूपये की लागत से लगभग 600 किमी पथ का निर्माण किया जायेगा। इसमें 34 अदद पुल बनेंगे। केन्द्र सरकार ने योजना के प्रथम किस्त की राशि 203 करोड़ रूपये जारी भी कर दी है।

यादव ने आज बताया कि केन्द्र सरकार के वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क सम्पर्क योजना के अंतर्गत राज्य के रोहतास, नवादा एवं जमुई जिले में 51 पथों का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 15 मीटर लम्बाई वाले 34 पुल-पुलियों का निर्माण भी शामिल है। इन 85 योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 60 प्रतिशत राशि भारत सरकार देगी जबकि राज्यांश 40 प्रतिशत होगा। वामपंथ उग्रवाद प्रभावित रोहतास जिले के 5, नवादा के 13 और जमुई जिले के 6 प्रखण्डों में पुल-पुलियों का निर्माण किया जायेगा।

नंद किशोर यादव ने बताया कि पथों का निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य एक ही संवेदक के द्वारा किया जायेगा। निर्माण के पश्चात 5 वर्षों तक पथ/पुल संधारण का कार्य उसी संवेदक/एजेंसी द्वारा किया जायेगा जिसने निर्माण किया है। निविदा की प्रक्रिया ई-टेंडरिंग पद्धति से होगी।

यादव ने बताया कि इससे पूर्व केन्द्र सरकार ने राज्य के औरंगाबाद, गया, बाँका, जमुई एवं मुजफ्फरपुर जिले में 1037 किमी पथांश लम्बाई के पथ निर्माण की 64 योजनाओं व 41 पुलों के निर्माण के लिए सन 2017-18 और 2018-19 में 1638 करोड़ रूपये की मंजूरी दी थी जिसमें से 960 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त हो चुका है। इसमें केन्द्रांश 517 करोड़ एवं राज्यांश की राशि 390 करोड़ है। स्वीकृत योजना के तहत 15 पथों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष 49 सड़कों का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है।