100 सीटों पर विस चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव, मांझी हो सकते हैं सीएम कैंडिडेट

0

पटना : जाप सरंक्षक व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जाप अत्यंत पिछड़ी जाति और दलित को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी अगले साल संभावित विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जाप नेता ने कहा कि अगर जीतन राम मांझी साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो हम उनको मुख्यमंत्री बनाएंगे। तथा, बिहार का अगला मुख्यमंत्री दलित वर्ग से चुना जाएगा। यादव 2 नंबर पर रहेगा।
पप्पू यादव ने आरक्षण को लेकर अपनी नई थ्योरी पेश की और कहा कि देश भर में obc की जनसंख्या 52 % है तो जनसंख्या के आधार पर बिहार और देश में ओबीसी के लिए 52 % आरक्षण लागू किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जाप आंदोलन करेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि आरएसएस आरक्षण को खत्म करने कि साजिश रच रही है। पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कैबिनेट के ज्वाइंट सेक्रेटरी व डिप्टी सेक्रेटरी बाहर से ला रही है और जिसमें एक भी आईएएस और आईपीएस नहीं है। मोदी सरकार इस परम्परा को बंद करें नहीं तो वहां भी आरक्षण लागू करे। जाप नेता ने निजी क्षेत्रों में भी 52 % आरक्षण लागूं करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here