Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट शिक्षा सारण

100 स्कूलों में 10वीं का क्रैश कोर्स शुरू, छात्रों में खुशी

छपरा : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सारण उन्नयन कार्यक्रम के तहत जिले के 100 विद्यालयों में क्रैश कोर्स शुरू किया गया है। इससे शिक्षा में सुधार होगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी। उन्होंने बताया कि नियमित अनुश्रवण तथा विद्यालय के सहयोग से आईआईटी दिल्ली की टीम के द्वारा बनाया गया प्रोग्राम छात्र छात्राओं को काफी रूचिकर लग रहा है। इससे विद्यालयों में बच्चों की काफी संख्या बढ़ी है। आज से 100 विद्यालयों में दसवीं वर्ग का क्रैश कोर्स प्रारंभ किया गया जो 10 सप्ताह यानी 70 दिनों तक चलेगा। इसके लिए प्रतिदिन डेढ़ घंटे की पढ़ाई होगी जिसका उद्घाटन आज राजेंद्र कॉलेजिएट विद्यालय से किया गया। उन्होंने बताया कि क्रैश कोर्स का पैटर्न बिहार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न पर आधारित है। वहीं इसके एक्सपर्ट ने बताया कि मोबाइल एप पर चौबीसों घंटे सातों दिन छात्र प्रश्न पूछ सकते हैं जिसका जवाब आईआईटी से पढ़े विद्यार्थियों के द्वारा दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को चलाए जाने को लेकर सभी को जिलाधिकारी ने बधाई दी।