मिड डे मील खाने के बाद 100 बच्चे बीमार, भोजन में सांप से हड़कंप
शिक्षा डेस्क : मिड डे मील को लेकर आज एक बड़ी खबर अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत एक सरकारी स्कूल से आई जहां मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 100 बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पता चला कि जिस भोजन को मिड डे मील में बच्चों ने खाया था, उसमें सांप गिरा हुआ था। घटना उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना की है। मिड डे मील में सांप निकलने की बात सुन स्कूल में हड़कंप मच गया।
फिलहाल फरबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती सभी 100 बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। तुरंत अस्पताल में स्थानीय विधायक, एसडीओ आदि अफसर पहुंचे और बच्चों के ईलाज का जायजा लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि स्कूल में मिड डे मील का भोजन एक एनजीओ के माध्यम से आता है। बच्चे जब लाइन में बैठ खाना खा रहे थे तब एक बच्चे की थाली में रखे भोजन में सांप निकला। इसी के बाद हड़कंप मच गया और सभी बच्चों को अस्पताल भेजा गया।
डीईओ राजकुमार ने बताया कि एमडीएम भोजन में सांप मिलने की जांच की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक टीम गठित कर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू भी कर दी है। एसडीओ ने कहा कि इस मामले में जिसकी भी गलजी पाई जाएगी उसे दंडित किया जाएगा।