1 जुलाई से बंद रहेगा बाबा गरीबनाथ मंदिर, सावन में नहीं होगा जलाभिषेक

0

मुजफ्फरपुर : बाबा गरीब नाथ मंदिर को 1 जुलाई बुधवार से बंद रखने का फैसला मंदिर न्यास समिति ने लिया है। कोरोना के चलते इस साल यहां श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं होगा और जलाभिषेक कार्यक्रम भी रद्द रहेगा। हर साल सावन शुरू होते ही इस मंदिर में राज्य सरकार के मंत्री द्वारा श्रावणी महोत्सव के शुभारंभ की परंपरा रही है। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए इसे टाल दिया गया है।

विदित हो कि लॉकडाउन की अवधि में गरीबनाथ मंदिर भी अन्य मंदिरों की तरह पूरी तरह बंद था। लेकिन अनलॉक-1 में दूसरे मंदिरों की तरह गरीबनाथ मंदिर को भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ खोल दिया गया था। अब एक बार फिर 1 जुलाई से पूरी तरह गरीब नाथ मंदिर को भक्तों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।

swatva

गरीब नाथ मंदिर के आसपास के मोहल्लों में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसीलिए यहां जलाभिषेक की परंपरा को भी इस वर्ष रोकने का फैसला लिया गया है। बाबा गरीब नाथ मंदिर को बिहार का देवघर कहा जाता है जहां सावन माह में हरेक सोमवारी को लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here