बिहार में 1 करोड़ की लूट, अपराधियों ने आभूषण दुकान को दिनदहाड़े बनाया निशाना
वैशाली : बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में शायद ही ऐसा कोई दिन हो जिस दिन अपराध से जुड़ी कोई खबर न आती हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार बैठकर की जाती है वहीं, दूसरी तरफ अपराधी भी नई-नई तरकीब लगाकर घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इसी कड़ी में अब अपना सटे इलाके वैशाली से एक बड़ी लूट की खबर आ रही है।
श्री कृष्ण ज्वेलर्स में हुई लूट
दरअसल, वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण दुकान से एक करोड़ का सोना-चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। यह घटना महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर स्थित श्री कृष्ण ज्वेलर्स की बताई जा रही है। दिनदहाड़े आभूषण दुकान में घुसे 8 बदमाशों ने दुकानदार और अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और करीब एक करोड़ के गहने लूटकर चलते बने। बताया जा रहा है कि CCTV फुटेज भी अपने पास ले गए।डकैतों की उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।हालांकि, कितने की डकैती हुई है, इस बाबत फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस लूट की बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
8 की संख्या में ग्राहक बन आए अपराधी
जानकारी के अनुसार हर दिन की भांति आभूषण दुकानदार ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे इसी दौरान करीब 8 की संख्या में कुछ लोग आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में आए और वहां मौजूद कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। वहीं,जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके अलावा शोर न मचा सकें इसलिए उन लोगों ने दुकान मलिक के मुंह भी गमछे से बांध दिया। साथ ही ग्राहक को उनलोगाें ने दुकान में स्थित टायलेट रूम में बंद कर दिया।अपराधियों ने वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भी इसका पता नहीं चला। इसके बाद दुकान में रखे करीब एक करोड़ रुपए के सोना और चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए।
इधर, दुकान मालिक द्वारा घटना की जनकारी दिए जाने के बाद वैशाली एसपी मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। उनके द्वारा इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है। दिनदहाड़े हुए लूट की इस वारदात से कारोबारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं,कितने की डकैती हुई है,इसको लेकर अधिकारियों द्वारा फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।