धनकुबेर इंजीनियर के घर 1.5 करोड़ कैश बरामद, नोटों की गिनती जारी

0

भागलपुर/पटना : निगरानी ब्यूरो की एक टीम ने आज बुधवार को भागलपुर में पथ निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता के घर और आफिस पर छापा मारकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया। नोटों की गिनती शाम चार बजे भी जारी थी और अनुमान है कि कैश का कुल आंकड़ा 2 करोड़ को भी पार कर जाएगा। पटना से पहुंची छापेमारी टीम ने इंजीनियर के घर से बड़ी मात्रा मेें सोने और हीरे की ज्वेलरी भी बरामद की है जिसका आकलन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पु​ल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर और पथ निर्माण विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने दो दिन पहले ही आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इसके बाद एक डीएसपी के नेतृत्व में ब्यूरो की टीम ने भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर स्थित इंजीनियर के आवास पर छापा मारा। निगरानी टीम आवास और आफिस से मिले दस्तावेजों व अन्य कागजातों की भी जांच कर रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here