पटना : केन्द्र सरकार ने बुधवार को प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने व घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता को बढ़ाने के लिये 1.2 लाख टन प्याज आयात करने के खाद्य मंत्रालय के निर्णय को मंजूरी दे दी हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 16 नवंबर को कहा था कि सरकारी कंपनी एमएमटीसी के जरिये सरकार एक लाख टन प्याज का आयात करेगी।
गौरतलब है कि प्याज कि कीमतें खुदरा बाजार में 70 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। इस कदम से प्याज की उपलब्धता बढ़ेगी और मुल्य पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। बाताय जा रहा है कि खरिफ सत्र 2019-20 में प्याज उत्पादन में 26प्रतिशत की गिरावट हुई है जिसके कारण बाजार में प्याज की उपलब्धता में कमी आई और प्याज के दाम आसमान छूने लगे।