पटना: राज्य में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण अभियान जारी है। शनिवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में एक करोड़ 17 लाख 74 हजार 104 पौधे लगाए जा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक रोहतास जिले में लगाए गए है। वहां 9,37,320 पौधे लगाए जा चुके हैं।
ग्रामीण विकास विभाग ने सामाजिक वानिकी कार्यक्रम के तहत यह पौधे लगाए हैं। जिलों में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हुई है। लगभग दर्जनभर जिलों में लक्ष्य कुछ ही कम उपलब्धि हुई है। पौधों की देखरेख के लिए 43 ,777 हैंड पंप गाड़े गए हैं। 786 ट्रक ट्रॉली का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही 28,01, 706 पौधे के लिए बांस का घेरा बनाए गए हैं। इससे 26% पौधों की सुरक्षा की गई है।
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि पौधरोपण में सभी विभागों केकर्मी, पंचायत, जीविका दीदी, एनजीओ, अर्धसैनिक बल के जवान और किसान बंधुओं का की सहभागिता भी मिली है। राज्य के हरित आवरण को बढ़ाना है।
दरअसल, इस वर्ष राज्य सरकार ने ‘‘मिशन 2.51 करोड़‘‘ अभियान चलाया है। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ-साथ न्यूनतम 2 करोड़ 51 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसमें से ग्रामीण विकास विभाग ने सामाजिक वानिकी के माध्यम से 1 करोड़ 17 लाख 74 हजार 104 पौधे लगाकर लगभग 104 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गयी है।
सर्वाधिक पौधे गया जिले में 12 लाख 19 हजार 950, पश्चिम चम्पारण जिले में 5 लाख 75 हजार 400 एवं समस्तीपुर जिले में 5 लाख 49 हजार पौधे लगाये गये हैं जो उन जिलों के लिए लक्ष्य का क्रमशः 124, 100 एवं 105 प्रतिशत है।
राज्य के 27 जिले में शत् प्रतिशत अथवा उससे अधिक उपलब्धि प्राप्त की गयी है । सर्वाधिक उपलब्धि प्रतिशत वाले जिले में रोहतास 176 प्रतिशत, कैमूर 135 प्रतिशत, गया 124 प्रतिशत, बांका 120 प्रतिशत, लखीसराय 115 प्रतिशत, सहरसा एवं जमुई 114 प्रतिशत, अररिया 110 प्रतिशत एवं भागलपुर 108 प्रतिशत के अलावे शेखपुरा, समस्तीपुर, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, किशनगंज, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, दरभंगा, खगड़िया, मुुंगेर, वैशाली, सिवान, पश्चिम चम्पारण, बेगुसराय एवं सीतामढ़ी में 100 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि प्राप्त हुई है । न्यूनतम उपलब्धि वाले जिलों हैं, पूर्वी चम्पारण 68 प्रतिशत, मधुबनी 77 प्रतिशत, कटिहार एवं सुपौल 82 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर एवं सारण 84 प्रतिशत, पटना 85 प्रतिशत, शिवहर 92 प्रतिशत, पूर्णियां 96 प्रतिशत, मधेपुरा 98 प्रतिशत एवं गोपालगंज ने 99 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की है।