विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी बीजेपी और जदयू का दबदबा कायम
पटना : बिहार स्नातक चुनाव में एक बार फिर जदयू के नेता नीरज कुमार ने बाजी मार ली है। नीरज कुमार ने राजद उम्मीदवार को 8000 वोटों से परास्त किया है।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व बिहार स्नातक चुनाव हुए थे। नीरज कुमार को कुल 51,511 मत प्राप्त हुए। एक्क्लूजन राउंड के 14वें चक्र में नीरज कुमार को 20,948 और 13वें चक्र में आजाद गांधी को 12,696 मत मिले। इसी पद्धति के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाले प्रत्याशी नीरज कुमार को विजयी घोषित किया गया। दोनों प्रत्याशियों के बीच 8252 मतों का अंतर रहा।
मेरी जीत राजनीति के लंपटीकरण वंशवाद और धनबल के खिलाफ
विधान परिषद का चुनाव जीतने के बाद पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मेरी जीत राजनीति के लंपटीकरण वंशवाद और धनबल के खिलाफ है। इस स्नेह के लिए पटना स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं को कोटि-कोटि आभार।
नीरज ने आगे कहा कि तीसरी बार हमने चुनाव लड़ा। कुछ लोग अपने लिए नहीं अपने बेटा के लिए राजनीति कर रहे थे। नौवीं पास लोग स्नातक उम्मीदवार का टिकट बांट रहे थे। लेकिन स्नातक वोटरों ने धनबल और वंशवाद को करारी शिकस्त दी है।
वहीं विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी नवल किशोर यादव ने जीत हासिल कर ली। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के नारायण यादव को 1,263 मतों से शिकस्त दी। नवल ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पांचवीं बार जीत हासिल की है।शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में थे।
इन 8 उम्मीदवारों में से लड़ाई मात्र दो मित्रों के बीच रही बाकी के 6 उम्मीदवार जमानत बचाने लायक स्थिति में भी नहीं रहे।
जानकारी हो कि राज्य की 8 विधानपरिषद सीटों (एमएलसी) के लिए चुनाव हुए थे। इनमें 4 स्नातक और शिक्षक कोटे की एमएलसी सीटें थीं। इस चुनाव में तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई के संजय सिंह विजयी घोषित किए गए हैं।
वहीं दरभंगा स्नातक व शिक्षक क्षेत्र से कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी हुए हैं। इसके साथ ही स्नातक विधान परिषद सीट पर देवेश चंद्र ठाकुर जीते हैं।चौथी बार जीत हासिल करने वाले ठाकुर ने राजद समर्थित मनीष मोहन को पराजित किया है।