Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

वकीलों ने किया राजभवन मार्च, राजधानी में जगह—जगह जाम

पटना : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में बिहार भर में वकील आज सड़क पर उतरे। राजधानी पटना में भी अधिवक्ताओं ने राजभवन मार्च किया। वे पेंशन, मुआवजा, आवास के लिए आर्थिक मदद समेत बजट में हर साल 50 हजार करोड़ रुपये वकीलों की सुविधाओं के लिए आवंटित करने की मांग कर रहे थे। वकील अपनी मांगें राज्यपाल के समक्ष रखेंगे। राजधानी में वकीलों के मार्च के कारण जगह—जगह जाम लग गया और आम लोग घंटों फंसे रहे। आवाजाही काफी प्रभावित हुई। डाकबंगला, गांधी मैदान, इनकम टैक्स, अशोक राजपथ समेत तमाम जगहों पर कमोबेश यही स्थिति रही।

उनकी प्रमुख मांगों में अधिवक्ता संघों के लिए कोर्ट परिसर में पुस्तकालय, शौचालय और मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था करने, नए जरूरतमंद वकीलों को पांच साल तक दस हजार रूपए प्रतिमाह वजीफा देने, वकीलों की असामयिक मौत पर परिजनों को आर्थिक मदद और बीमारी की स्थिति में चिकित्सा की व्यवस्था करने तथा सभी वृद्ध वकीलों के लिए पेंशन व पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था करने की अपील सरकार से की गई है। उधर विभिन्न जिलों में भी अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों ने पैदल मार्च कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।