Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राम की सफाई- कृष्ण के वंशज दूध बेचते हैं शराब नहीं

पटना : शराब बरामदगी मामले में चौतरफा घिरे बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के वंशज हैं दूध बेचते हैं शराब नहीं।

बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपनी ओर से सफाई पेश करते हुए कहा कि जिस जगह से शराब बरामद हुआ है उस जमीन पर मेरा कोई हक नहीं है वह मेरे भाई का जमीन है। हम भाई से प्रॉपर्टी के तौर पर 2012 में ही अलग हो गए थे। कोर्ट के आदेश के बाद पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो गया था।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर शराब मिली है वह मेरे भाई के नाम पर है और उसने 2014 में वह जमीन खरीदी थी। न तो उस केस में मेरा नाम है और न ही मेरा जमीन है तो इसमें मेरा नाम क्यों लाया जा रहा है। अगर उस मामले में मेरा भाई भी दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाए और उसे सजा दी जाए। भाई के तौर पर मेरी क्या गलती है जो भाई के प्रॉपर्टी पर मुझसे सवाल पूछा जा रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं कृष्ण का वंशज हूं आज भी दूध बेचता हूं और दूध पीता हूं हमारे घर में कोई भी शराब नहीं पीता और न ही शराब बेचता है।

राम सूरत राय ने विरोधियों पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोगों में तिलमिलाहट है और यही वजह है कि मैं कुछ लोगों की आंख में खटक रहा हूं। इसलिए अनाप शनाप बोल रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि उनके करीबी ही शराब कारोबार में लगे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया जाता है।