Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राज्य सरकार ने लिया निर्णय , जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 16 मई तक बंद 

पटना : देश भर में तबाही मचा रही कोरोना की दूसरी लहर को लेकर बिहार सरकार अधिक सतर्क हो गई है। इस कारण बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बिहार के सारे जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को बंद कर दिया गया है।

संस्कृति, कला एवं युवा मंत्रालय की ओर से जारी नया आदेश के मुताबिक बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद कर दिया गया है। कोरोना की दूसरे लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार बहुत चिंतित है। इसलिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है।

इस आदेश में साफ़-साफ़ लिखा गया है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर और राज्य में तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए यह डिसीजन लिया गया है। पत्र में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से 16 मई तक लागू रहेगा। यह पत्र छात्र एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक संजय सिन्हा की ओर से निर्गत किया गया है।

बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार इसे लेकर आज एक हाई लेवल बैठक कर रहे हैं। तो सबकी निगाहें उस बैठक पर भी टिकी हुई है।क्योंकि इस अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने की उम्मीद है। मसलन जो गाइडलाइन जारी की गई है उसे और कड़ा किया जा सकता है। साथ ही उसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया जा सकता है।