मानसून सत्र के पहले JDU और RJD ने बुलाई विधायक दल की बैठक, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना बन सकता है मुद्दा
पटना : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक एवं विधान पार्षद शामिल होगें। बैठक के दौरान मानसून सत्र में उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा किया जा सकता है।
दरअसल, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है, क्योंकि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष इसको अपना निशाना बना सकती है। वहीं, इस मुद्दे पर सरकार के सहयोगी दलों में भी सभी के अलग – अलग राय हैं, इसलिए इस सत्र से पहले जदयू अपने विधायक दल की बैठक कर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेगी। ताकि सदन में सत्ताधरी जदयू के विधायक अपने बात स्पष्टता से रख सकें।
वहीं, दूसरी तरफ इस मानसून सत्र को लेकर राजद भी विधायक दल की बैठक कल सुबह होने वाली है। यह बैठक बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आयोजित होगी, जिसमें मानसून सत्र के दौरान पार्टी द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों और सरकार को घरने की रणनीति पर चर्चा होगी।
बता दें कि,इस बार का बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है और यह सत्र 30 जून के खत्म हो जाएगा। इस सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे।