बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ उठाने सिंगापुर जाएंगे लालू, CM नीतीश ने किया मुलाकात
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ को लेकर उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा अपडेट दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना काम आ रहा है राजद सुप्रीमो की सेहत में पहले से सुधार हुई है। फिलहाल लालू प्रसाद यादव को दिल्ली ले जाया जायेगा। अब दिल्ली में ही उनका इलाज चलेगा। लेकिन, जरूरत पड़ी तो लालू यादव को सिंगापुर भी ले जायेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले से लालू यादव को सिंगापुर ले जाने का प्लान था। लेकिन अब उनका सेहत ठीक नहीं है. तो प्लान को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन दिल्ली में डॉक्टर की राय होगी कि लालू यादव को सिंगापुर ले जाया जाये तो आगे इसका भी प्लान किया जायेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस दुःख के समय में सब लोगों ने फोन करके लालू यादव के सेहत के बारे में हालचाल जाना। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं ने लालू यादव को लेकर अपनी चिंता जाहिर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ़ोन किया था।। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद से अस्पताल आए। सबलोगों की दुआ है कि लालू यादव जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।