बिहार में 114 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

0

पटना : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी है। इस लॉक डाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने की बात कही जा रही है। इसी बीच बिहार में कोरोना से संक्रमित 2 और मरीज की पुष्टि हुई है। जिससे संख्या बढ़कर 115 हो गई है।

पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना से 18601 लोग संक्रमित हो चुके हैं। तथा संक्रमण से 590 लोगों की मौत हो चुकी है।

swatva

ताजा मामला है सासाराम का जहां सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

मालूम हो कि बीते दिन स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 17, 21, 23, 26, 45, 50 साल की एक महिला समेत कुल 6 महिलाएं हैं। इसके आलावा 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50 तथा 60 साल के 3 पुरुष मरीज हैं। तथा यह अब बिहार का नया हॉटस्पॉट बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here