पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार 14 फरवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे भागलपुर एवं बक्सर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौबे 14 फरवरी को पटना पहुंच कर भागलपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे जहां वे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात अपने पैतृक गांव दरियापुर रवाना होंगे।
वहीँ 15 फरवरी को केंद्रीय मंत्री जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य वरीय चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ कोविड टीकाकरण कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 16 फरवरी को भागलपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के उपरांत बक्सर के लिए रवाना होंगे। बक्सर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभागीय/प्रशासनिक कार्यो से संबंधित बैठक और पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे।


