बिहार : करंट की चपेट में आने से 3 SSB जवानों की मौत, कई जख्मी
सुपौल के SSB कैंप में बड़ा हादसा हुआ है। यहां हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन SSB जवानों की मौत हो गई है, जबकि 9 जवान झुलसे हैं। इनमें से 4 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों का इलाज एलएन अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
सुपौल के बीरपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल के 45 वीं बटालियन के कैंप में ट्रेनी जवानों का ट्रेनिंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि टेंट लगाने के दौरान हादसा हुआ है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 जवानों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना को लेकर सशस्त्र सीमा बल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग वाले मैदान पर पोल था, जिसे हटाने के लिये पत्र लिखा गया था। लेकिन, बिजली विभाग इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। इसी वजह से आज यह हादसा हुआ है। अगर बिजली विभाग तत्परता से कार्यों का निष्पादन करती तो आज यह हादसा नहीं होता।