पटना : बिहार सरकार ने राजधानी पटना के लोगों को जलजमाव के जरिये दिन में तारे दिखा देने वाले एक आईएएस समेत कुल तीन बड़े अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने जलजमाव के जिम्मेदार अफसरों, कर्मियों की भूमिका की जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को राज्य सरकार ने पटना को जलजमाव में डुबोने के लिए बुडको के तत्कालीन एमडी और आईएएस अफसर अमरेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। उनके अलावा नगर निगम में तैनात बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है। इनमें कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर अंचल विरेंद्र कुमार तरुण और नूतन राजधानी अंचल पटना के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार शामिल हैं।