Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला, बढ़ाई गई विस विशेष सत्र की अवधि

पटना : पीछले दिनों 10 अगस्त को बिहार में हुई सत्ता परिवर्तन के उपरांत विधानमंडल सत्र की विशेष बैठक बुलाई गई। पहले सदन को 24 और 25 अगस्त तक चलाने की अनुमति ली गई लेकिन इससे जुड़ी हुई जानकारी निकल के सामने आ रही है उसके अनुसार अब विधानसभा के मौजूदा विशेष सत्र की अवधि बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगाई गई है।

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफा देने के उपरांत अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई इस कैबिनेट बैठक में उन्होंने यह फैसला लिया कि विधानसभा मौजूदा विशेष सत्र की अवधि को बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केवल 1 एजेंडे पर चर्चा हुई। विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगाई, जिसके बाद अब विधानसभा की बैठक 26 अगस्त तक बुलाई गई है।

26 अगस्त को विधानसभा की विशेष बैठक बुलाई गई है। स्पीकर के निर्वाचन को लेकर सदन को आहूत किए जाने पर यह फैसला लिया गया है। भारत के संविधान के 178 के तहत बिहार विधानसभा पद होने के उपरांत सदन की कार्यवाही बुलाई गई। जिसमें नए स्पीकर चुने जाएंगे। राजद की ओर से अवध बिहारी चौधरी का नॉमिनेशन कल होगा। कैबिनेट ने सदन बुलाए जाने पर फैसला लिया है।