नीतीश कैबिनेट का अहम फैसला, अब सिपाही भी करेंगे केस अनुसंधान

0

पटना : बिहार के थानों में अब सिपाही भी केसों का अनुसंधान करेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सरकार के फैसले के ​मुताबिक अब पीटीसी प्रशिक्षित सिपाहियों को भी केस के अनुसंधान का जिम्मा दिया जाएगा। इस बैठक में राज्य सरकार ने कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगाई जिसमें दरभंगा में एम्स की जमीन पर मिट्टी भराई के लिए 309 करोड़ रुपए की मंजूरी भी शामिल है।

बताया गया कि अब पीटीसी प्रशिक्षण पास सिपाही को अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी अनुसंधान की शक्ति दे दी गई। इसके लिए सरकार ने बिहार पुलिस हस्तक 1978 में संशोधन किया है। गृह विभाग के इस प्रस्ताव पर आज राज्य कैबिनेट ने मुहर लगा दी। सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सिपाही प्रमोशन के कगार पर हैं और पीटीसी परीक्षा पास कर चुके हैं, उन्हें केस के अनुसंधान का जिम्मा दिया जाएगा। देश के अन्य राज्यों में यह व्यवस्था पहले से चल रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here