Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- समाजवादी का चोला पहनकर नहीं बन सकते समाजवादी

पटना : राजधानी पटना में आयोजित राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने उनपर जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी का चोला पहनकर आप समाजवादी नहीं हो जाएंगे।

तेजस्वी यादव ने जदयू की स्वेच्छिक सहयोग राशि संग्रहण अभियान को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जेडीयू ने 15 दिन में ही सौ करोड़ रुपया जमा कर लिए। बिहार के सभी अधिकारियों को पैसा देने को कहा गया है। तीसरे नंबर की पार्टी को जनता इतना पैसा कहां से देगी। बीडीओ से लेकर सभी अधिकारियों का पैसा बांध दिया गया है।

इसके अलावा तेजस्वी यादव कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के नाम पर सिर्फ तमाशा हो रहा है। केन्द्र और राज्य में उनकी ही सरकार है फिर क्यों नहीं मिल रहा है विशेष राज्य का दर्जा।

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष संभव नहीं है, लेकिन राज्यों में क्षेत्रीय दलों को ड्राइविंग सीट पर रखना होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसे कमजोर किया जा रहा है, ऐसा नहीं चलनेवाला है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हमने 70 सीटें दी।