सुगौली, पूर्वी चंपारण : गुरुवार को प्रखंड के भरगंवा पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय छगरहा में स्कूली बच्चों ने जमकर बवाल काटा और शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की। यहां पढ़ने वाले छात्र एवं अभिभावक तब उग्र हो गए जब विद्यालय में पदस्थापित 12 शिक्षकों में मात्र दो शिक्षक ही पठन—पाठन के लिए स्कूल आये। बाकी नौ शिक्षक गायब मिले। अभिभावकों का आरोप है कि समय पर शिक्षक नहीं आने के कारण साढ़े पांच सौ बच्चों की पढ़ाई अवरुद्ध हो गई है। इससे तंग आकर उन्होंने छपवा-मोतिहारी एनएच—28 ए को घंटों जाम कर दिया और विद्यालय परिसर में नारेबाजी करने लगे।
एमडीएम में भी घपला का आरोप
मामले की सूचना पुलिस को मिली। प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया तथा विद्यालय पहुंचकर बच्चों एवं अभिभावकों के साथ बैठक की तथा अधिकारियों तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। छात्रों का आरोप है कि मध्याह्न भोजन में भी यहां के शिक्षक घपला करते हैं। यहां उपस्थित दो सौ छात्रों की संख्या होने के बाद भी महज 3 किलो चावल, 1 किलो दाल व हल्दी डालकर खिचड़ी बनाई जाती है। इस बाबत बीईओ कुमारी जय श्री ने बताया कि छगरहा विद्यालय में गड़बड़ी को लेकर एनएच को जाम किया गया था। इसकी जानकारी मिली है। जल्द ही इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
(रंजीत तिवारी)