‘क्यों करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार’, उपचुनाव परिणाम ने नारे को किया चरितार्थ
पटना : 2020 विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने नारा दिया था कि ‘क्यों करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार’ उस समय भाजपा के सहयोग से यह नारा चरितार्थ हो गया। इसके बाद एक और मौका मिला, जब इस नारे को अपनी वास्तविकता का प्रमाण देना था। मौका था विधानसभा उपचुनाव का और विधानसभा उपचुनाव का जो परिणाम आ रहा है उस अनुसार जदयू के लोग बेहिचक इस नारे को दुहरा रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि बिहार में 2 विधायकों के असामयिक निधन के बाद 30 नवंबर को उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ। परिणाम को लेकर मतगणना खत्म हो गई है, इस बीच दोनों सीट पर जदयू ने जीत हासिल कर ली है, हालांकि पहले से भी यह दोनों सीट जदयू के पास ही थी। जिस सीट पर जदयू ने जीत दर्ज की है वह सीट है कुशेश्वरस्थान और तारापुर।
बिहार के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जदयू अपने परंपरागत सीट को बचाने में लगातार चौथी बार कामयाब रही। इस सीट पर जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है।
दरअसल, बिहार की तारापुर सीट के लिए उपचुनाव के परिणाम को लेकर 29वें राउंड तक इंतजार करना पड़ा। 27वें राउंड में जेडीयू प्रतिद्वंद्वी आरजेडी से मात्र 756 वोटों से आगे थे। जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार ने राजद के अरुण कुमार को 3821 वोटों से हराया। वहीं, कुशेश्वरस्थान में अमन भूषण हजारी ने राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 12698 वोटों से शिकस्त दी है।