कैपिटल एक्सप्रेस में शराब बरामद,पंचायत चुनाव में खपाने की थी कोशिश
किशनगंज : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य पुलिस को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हर तरह की छूट प्रदान कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब तस्कर इसको लेकर नए – नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी बीच शराब से जुड़ी एक खबर के मुताबिक किशनगंज रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस( 13247) में लावारिस अवस्था में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी किया गया है।
दरअसल, स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान में लावारिस अवस्था में 40 पीस शराब की बोतलें मिली है। जिसमें कुल मिलाकर 750 मिली लीटर की बोतलें है और कुल 30 लीटर का शराब बरामद किया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं पुलिस टीम के अनुसार इन बोतलों को पंचायत चुनाव में खपाने की कोशिश थी।
मालूम हो कि बिहार में शराब से हो रही मौत के और शराबबंदी कानून की किरकिरी होने के बाद राज्य सरकार की ओर से आनन फानन में कार्रवाई शुरू की गयी है। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की है और इसको लेकर सख्त निर्देश दिया है। जिसके बाद से राज्य में कई जगहों पर छापेमारी अभियान की शुरुआत की गयी है। इस दौरान कई जगहों पर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया गया है।