Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर विपक्ष हमलावर ,एनडीए गठबंधन ने बतलाया राज

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान कर रविवार को नौ बजे रात में दीपक, मोमबत्ती आदि जलाकर रोशनी करने को अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा है। इस अपील को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्पूर्ण बिहारवासियों से अपील किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे सभी लोग अपने घरों की बत्तियां बंद कर दरवाजे या बालकोनी में नौ मिनट तक दीप, मोमबती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता प्रदर्शित करें। इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा।

विपक्ष हो रही हमलावर

Bihar Mahagathbandhan Seats: Tejashwi Yadav Announces Lok Sabha ...पीएम की अपील पर बिहार की विपक्षी पार्टियों के बिच खलबली मच गयी है। उनका कहना है किअसल जरूरतों से ध्यान हटाने के लिए सिर्फ थाली-शंख और दीया-बाती की बात हो रही है। आप प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण और पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार ने कहा है कि इस वक्त देश को दीये नहीं, बल्कि किट की जरूरत है। वहीं राजद के प्रवक्ता रामानुज प्रसाद व महासचिव भाई अरुण ने कहा है कि विश्व कोराना का वैक्सीन व इलाज ढूंढ़ने में लगा है और हमारे पीएम टार्च जलवा रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, बत्ती बंद होने से एक और आपात स्थिति न पैदा कर दे।

ट्रंप ने मोदी से मांगी आपात मदद, कोरोना से अमेरिका में कोहराम

एनडीए गठबंधन ने दिया बखूबी जबाब

In Bihar, BJP takes a step back to accommodate allies LJP, JD(U)देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर विपक्ष के हमलाबर होने पर एनडीए गठबंधन ने अपने ही अंदाज में उनका बखूबी जबाब दिया। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह एकजुटता का संदेश है इससे हम लोग एकजुटता दिखाकर कोरोना वायरस को हरा सकते है। उन्होंने पीएम को ट्वीट के माध्यम से भरोसा दिलाया है कि हम सब भारतवासी इस मुहिम में उनके साथ हैं। वहीं नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार कोरोना के इस संकट की इस घड़ी में हर समय जनता के साथ है। जिनकी आंखों पर राजनीति का चश्मा चढ़ा है, उन्हें हर काम में राजनीति दिखती है।

बिहार भाजपा ने दिया जबाब

बिहार बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष ...बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर एक जनता के मदद के लिए हर कदम पर साथ है। जिनको इस संकट के वेला में भी राजनीती करना है करते है उनको जबाब जनता दे देगी। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल की रात 9 बजे दुनिया 130 करोड़ हिन्दुतानियों का दम देखेगी। रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट तक अपने-अपने घरों के दरवाजों और खिड़कियों पर मोबाइल फ्लैश, टॉर्च, मोमबत्ती या दीप प्रज्ज्वलित हर भारतवासी करेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपील किया कि प्रधानमंत्री के इस आह्वान में शामिल होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा कि घरों की बत्ती बुझा कर टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल की रोशनी कर देशवासी चट्टानी एकता को दिखाएंगे। बिहारवासी भी 9 मिनट के लिए पीएम की अपील पर इस काम को अंजाम देंगे।

तेजप्रताप शर्मा