नवादा : जिला में साइवर क्राइम गिरोह इस तरह सक्रिय है कि आपकी तनिक सी लापरवाही से आपके खाते से आपकी गाढ़ी कमाई दो मिनट में खाली हो जाएगी।
इसी कड़ी में आज नारदीगंज निवासी ललन सिंह का पुत्र व एसएसबी इंस्पेक्टर राजीव नयन सिक्किम में तैनात है। बीते 17 जनवरी को पत्नी की डिलीवरी के उपरांत राजीव नयन नारदीगंज अपने घर आए थे। इसी बीच इंस्पेक्टर ने 17 जनवरी को राजगीर ड्यूक शो रूम से दो हजार रुपए की मार्केटिंग स्वीप कर खरीदारी की। उसी दिन साइवर हैकर ने उनके डीटेल्स हैक कर लिया। अगले ही दिन उनके खाते से 2.61 लाख रुपए हैक कर अवैध निकासी कर ली।
पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि अपनी पत्नी की डिलीवरी के दौरान अतिव्यस्त हो गए थे। मोबाइल पर पैसे की निकासी की मैसेज भी नहीं पढ़ पाए। सप्ताह बीतने के फौरन बाद मैसेज देखा तो एटीएम खाली हो गया वह अवाक् रह गए।
उन्होंने इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत नारदीगंज थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी मोहन कुमार ने कांड संख्या 37/20 के तहत धारा 379,420 के तहत अज्ञात लोगों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिली है।