रेलवे ने कई ट्रेनों का टाइम बदला, देखें वेबसाइट

0

पटना : रेलवे ने कई ट्रेनों का समय बदल दिया है। 15 अगस्त को नया टाइम टेबल जारी करते हुए रेलवे ने पटना जंक्शन से चलने वाली 16 ट्रेनों के समय में बदलाव किया। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें अब पटना जंक्शन से नए टाइम टेबल के हिसाब से ही खुलेंगी। मगर अपने गंतव्य स्टेशन पर वे पहले वाले समय पर ही पहुंचेंगी। इसका मतलब ये लगाया जा रहा है कि अब ट्रेनों की स्पीड थोड़ी कम की जा रही है।

अब बात करते हैं उन ट्रेनों की जिनके समय में परिवर्तन किया गया है। दानापुर से चलने वाली 13205 अप व 13206 डाउन दानापुर—सहरसा जनहित एक्सप्रेस अब पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेगी। इसके अलावा 18625 अप-18626 डाउन हटिया-पटना एक्सप्रेस एवं 18697 अप-18698 डाउन पटना—पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस का एक ही ट्रेन में विलय कर दिया गया है। अब यह 18625 अप -18626 डाउन के रूप में पूर्णिया कोर्ट से हटिया के बीच पटना होकर चलेगी।
22411 अप-22412 डाउन आनंद विहार-नाहरलगुन एक्सप्रेस अब हफ्ते में दो दिन चलेगी। ये ट्रेन आनंद विहार से गुरुवार एवं रविवार को तथा नाहरलगुन से मंगलवार एवं शनिवार को चलेगी। 15125 अप-15126 डाउन मंडुआडीह-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन मंडुआडीह से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी और 22.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहीं दूसरे दिन सुबह 11 बजे यह पटना जंक्शन से मंडुआडीह के लिए प्रस्थान करेगी और शाम 17.15 बजे वहां पहुंचेगी।

swatva

रेलवे ने 201 ट्रेनों का समय बदला है। इसमें पांच मिनट से लेकर 2.30 घंटे तक का बदलाव किया गया है। नए टाइम टेबल के अनुसार 57 ट्रेनों को उनके पूर्व के समय से पहले रवाना किया जाएगा। 58 ट्रेनें पूर्व के टाइम से बाद में रवाना होंगी। वहीं 102 ट्रेनें ऐसी हैं जो समय से पहले स्टेशन पहुंचेंगी। 84 ट्रेनें अभी के समय से बाद में मंजिल तक पहुंचेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए नये टाइमटेबल की जानकारी रेलवे वेबसाइट पर डाल दी गई है। इसके अलावा 139 पर फोन करके भी यात्री जानकारी ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here