नई दिल्ली : साउथ ब्लाक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय एवं राष्ट्रपति भवन के ठीक सामने स्थित नार्थ ब्लॉक की पार्किंग में मंगलवार की दोपहर आरएसी के हवलदार ने सर्विस कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संसद मार्ग थाना पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भिजवा दिया।
बताया जाता है कि 48 वर्षीय जयनारायण राजस्थान के झुंझुनू के गांव खलवा की ढाणी का निवासी था और राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबलरी (आरएसी) में हवलदार के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मृतक की ड्यूटी नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर दो के बाहर वाली सुरक्षा पिकेट पर थी। वह करीब पौने बारह बजे गेट नंबर दो के साथ में बनी केन्द्रीय वित्त मंत्रालय की पार्किंग में एक पेड़ के पास गया एवं अपनी कार्बाइन से सिर में गोली मार ली। बताते चलें कि कार्बाइन एक स्वचालित हथियार है, जिसमें एक बार ट्रिगर दबाने पर दो गोलियाँ चलती हैं। गोली की आवाज आते ही वहाँ तैनात सुरक्षा कर्मियों में अफरातफरी मच गई। पीसीआर वैन से उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जाँच में पाया कि जयनारायण मंगलवार को ही छुट्टी से लौटा था और उसे शराब पीने की लत थी। उसके साथियों ने बताया कि वह किसी पारिवारिक कारण से बेहद परेशान था। संसद मार्ग पुलिस घटना की जाँच कर रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity




