इलाहाबाद हाईकोर्ट में ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर सुनवाई टली

0

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से संबंधित याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सुनवाई को अगले शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। ओमंग कुमार निर्देशित एवं विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर उनके संघर्षों व देश का प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखायी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित ‘भीम सेना’ के सना उल्ला खान द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज पर स्टे लगाने के लिए एक याचिका दायर की गई है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पीकेएस बघेल एवं जस्टिस पंकज भाटिया की खंडपीठ ने यह कहते हुए याचिका पर सुनवाई टाल दी कि इससे संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी किया गया है। सना उल्ला खान ने अपनी याचिका में कहा है कि फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज को आम चुनाव के होने तक टाल दिया जाए, नहीं तो चुनाव के समय इस फिल्म के रिलीज होने से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।
इससे पहले जनवरी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर फिल्म आयी थी ‘दी एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर’, जो रिलीज के समय विवादों में थी। हालांकि विवादों के कारण उसके रिलीज पर कोई असर नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here