आप विधायक को तीन महीने की सजा

0
AAP MLA Manoj Kumar

आप विधायक को तीन महीने की सजा

नई दिल्ली : दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार को तीन महीने के कारावास की सज़ा सुनाई। एसीएमएम समर विशाल ने आप विधायक मनोज कुमार को चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने के एक मामले में 4 जून को दोषी ठहराया था। यह मामला वर्ष 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कल्याणपुरी थाने में दर्ज़ कराया गया था। यह मामला 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान मनोज कुमार की अगुवाई में 50 से ज्यादा आप कार्यकर्ताओं द्वारा एमसीडी स्कूल के गेट पर हंगामा करने व मतदान की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने का है। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने स्कूल का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया था, जिससे पुलिसकर्मी व चुनाव कराने आए कर्मी भी अंदर बंद हो गए थे।

गोली मारकर रुपए लूटे

नई दिल्ली : नरेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम करीब पौने चार बजे बाइक सवार दो अप्रशियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर बैग में रखा 18 लाख रुपये लूट लिया। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति 54 वर्षीय मणीराम है, जो नरेला मंडी में चावल के होलसेल व्यापारी रवि के पास मुनीम का काम करता है। जब बैंक से रुपये निकाल कर रवि और मुनीम मंडी जा रहे थे तभी यह घटना हुई। घटना के वक़्त बाइक व्यापारी रवि ही चला रहे थे और रुपयों से भरा बैग लेकर मुनीम मणीराम बाइक के पीछे बैठा था। खास बात यह रही कि यह घटना बेहद भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई और अपराधी पिस्तौल लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। इस दौरान कोई भी व्यक्ति उनकी मदद को आगे नहीं आया। पुलिस ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है तथा आस-पास के हर संभावित सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

swatva

(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here