5 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

रजौली में बनेगा कोर्ट, जमीन की तलाश हुई तेज

नवादा :  शनिवार को जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार झा रजौली में कोर्ट के लिए जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान डीएम कौशल कुमार उनके साथ थे अनुमंडल कार्यालय के पीछे पुनर्वास समिति की जमीन का निरीक्षण किया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी रजौली में कई निजी भूमि का भी निरीक्षण किया गया था लेकिन किसी कारण बस वह फाइनल नहीं हो सका लेकिन इस बार रास्ता साफ दिख रहा है क्योंकि अनुमंडल कार्यालय के पीछे जो 6 एकड़ भूमि है वह पुनर्वास समिति की है।

swatva

विभागीय सूत्र बताते हैं कि पुनर्वास समिति यह भूमि देने के लिए भी सहमति दे दी है। जल्द ही इस भूमि पर कोर्ट बनने का रास्ता साफ हो सकता है। चर्चा यह भी है कि यहां पर बहुत सारी और भूमि पुर्नवास समिति की है जो परती है उस पर जेल भी बनाया जा सकता है। मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह,बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा, सीओ संजय कुमार झा व पुर्नवास समिति के अधिकारी व स्थानीय कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

स्मार्ट क्लास की पूरी सिस्टम की हुई चोरी, अज्ञात पर प्रथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोबिंदपुर थानाक्षेत्र के पुरैनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास की पूरी सिस्टम चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर प्रसाद ने बताया कि  विद्यालय में पिछले 4 सितम्बर19 को स्मार्ट क्लास की पढ़ाई शुरू की गई थी।3 अक्टूबर 19 को स्मार्ट क्लास का पूरा सिस्टम चोरी हो गया।  4अक्टूबर को विद्यालय खुलने पर पता चला। उसके बाद टोला सेवक के साथ दिन भर गांव तथा इधर-उधर चोरी के बारे में पता चालाता रहा लेकिन कुछ भी नही पता चला। 5 अक्टूवर शनिवार को गोबिंदपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है।

मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नवादा : मां दुर्गा का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्वालुओं का भीड़ विभिन्न पूजा पंडालो में उमड़ पड़ी। मन्नतें पूरी होने पर कई श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा का पूजा अर्चना करने पंडाल पहुंचे।

नगर के स्टेशन रोड, इंदिरा चौक, पुरानी कचहरी रोड, अस्पताल रोड, राम नगर, भगत सिंह चौक, प्रसाद बिगहा, कलाली रोड, गढ़पर, गोवर्धन  मंदिर, गया रोड, तीन नम्बर बस पड़ाव, बिजली आॅफिस के समीप तथा मिर्जापुर समेत विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व शांति की मन्नतें मांगी। पट खुलने के बाद शहर में मेला का दृश्य उत्पन्न हो गया।

श्रद्धालुओं के लिए पूजा समिति के सदस्यो ने सुरक्षा का कमान स्वंय संभाल रखें है। प्रशासन के द्वारा सभी पूजा पंडालो में एक दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया है। इसके अलावे सादे लिबास में भी पुलिस को तैनात किया गया है। जो असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रख रहें है। इसके अलावे कई स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा लगया गया है। जो भीड़ को कैमरा कैद कर रहें हंै। दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडालो के अलावे आसपास रास्ते में दुधिया रोशनी की व्यस्था की गई है।

कई स्थानो पर रोशनी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भीड़ को देखते हुए एसपी हरि प्रसाथ एस ने विशेष गश्ती करने का निर्देश संबंधित थाना को दिया है। इसके अलावे विभिन्न चैक-चैराहों पर पुलिस की व्यवस्था की गयी है।

ग्रामीणों ने शराब की भठ्ठी को किया ध्वस्त

नवादा  : शनिवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के राधेबीघा गांव के जंगली इलाके में संचालित अवैध महुआ शराब की दर्जनों भट्टी को ग्रामीणों ने ध्वस्त कर दिया। ग्रामीण शराब धंधेबाज से काफी परेशान थे और इन लोगों को कई बार ग्रामीणों ने शराब निर्माण पर रोक लगाने की भी अल्टीमेटम दे दिया था। लेकिन, इन लोग अपने आदत में सुधार लाने को तैयार नहीं थे जिसके बाद दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर तैयार हुए और शराब की भठ्ठी पर धावा बोल दिया।

लोगों ने भट्टी पर निर्मित और अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट कर दिया और शराब बनाने वाले उपकरणों को आग के हवाले कर दिया गया। कई ग्रामीण ने कहा कि पुलिस को लगातार इसकी सूचना दी जा रही थी लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही थी जिसके बाद हम लोगों ने यह कदम उठाया है। हालांकि शराब के धंधेबाज ग्रामीण की उग्र रूप देखकर भाग निकले।

बताते चलें कि रजौली के जंगली क्षेत्र में शराब का धंधा चरम सीमा पर है। जंगली और पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से पुलिस भी शराब पर रोक लगाने में कामयाब नहीं हो पा रही है।

महिला व युवक का आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के दतरौल गांव की 45 वर्षीय महिला का 25 वर्षीय युवक के साथ रंगरेलिया मनाना महंगा पड़ा। समाज ने दोनों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। महिला व युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि संवाददाता नहीं करता है। लेकिन सच्चाई से इंकार नहीं किया जा सकता है।

महिला चार बच्चों की है। पति बंगलोर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है। दोनों पुत्र बाहर काम करता है जबकि एक पुत्री शादी के साथ एक बच्चे की मां है। घर में मां बेटी रहती है। उक्त महिला का संबंध गांव के ही 25 वर्षीय युवक अमीरउद्दीन से है,जो मुंबई में काम करता है। दोनों को  मंगलवार को आपत्तिजनक अवस्था में देख ग्रामीणों ने पंचायत की तथा दोनों पर 30 हजार रुपए  का जुर्माना लगाया जो एक पंचायत प्रतिनिधि के पास जमा कराया गया है। जब वीडीओ वायरल हुआ है तो इसकी चर्चा भी आरंभ हो गयी है। वैसे जिले की यह पहली घटना है ऐसी भी बात नहीं है।

तालाब में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत बजरा ग्राम के तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर ग्राम निवासी युवक परशुराम कुमार (22 वर्ष) दुर्गा पूजा मनाने अपने फूफा के यहां आया था। शनिवार क़ो वह गैस से भरा ट्यूब लेकर तालाब में नहाने क़ो उतरा जिससे वाह ट्यूब से अलग होते ही पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि युवक क़ो पानी में तैरना नहीं आता था। करीब एक घंटे तक पानी में डूबे रह गया जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक क़ो पानी से निकाला गया तो उसे अचेतवस्था में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हिसुआ लेकर आया जहां चिकित्सक ने युवक क़ो मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लग गयी। चारों ओर आसुओं और क्रन्दन से महौल गमगीन हो गया। बताया जा रहा है कि युवक 2 माह पूर्व हीं परिवार वालों से बगावत कर प्रेम विवाह किया था।

कोचिंग के लिए निकला छात्र लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नवादा : जिले के पकरीवरवा थाना क्षेत्र के ग्राम कबला के मलिक टोला निवासी भोला सिंह का पुत्र रोहित रहस्यमय तरीके से गायब है। वह घर से कोचिंग के लिए निकला था जिसके  वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने सूचना थाने को दी है। वह वर्तमान में मम्मी पापा के साथ रहकर दामन में पढ़ाई करता है। प्रत्येक दिन की तरह कल  12 बजे अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था काफ़ी समय बीत जाने के बाद घर वापस नहीं लौटा।

वहीं काफ़ी खोजबीन के बाद भी रोहित का कुछ पता नहीं चला है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस प्रकार पिछले अड़तालीस घंटे के अंदर जिले से एक बालिका समेत दो स्कूली छात्र रहस्यमय तरीके से गायब है।

जापानी प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय शिक्षा पद्धति को जाना

नवादा : भारतीय शिक्षा पद्धति की व्यवस्थाओं को समझने के लिए जापान का एक प्रतिनिधिमंडल जीवनदीप पब्लिक स्कूल नवादा में पहुंचा। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पांडेय व दूसरे वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित हुए। जापान से आए प्रतिनिधिमंडल ने सर्वेक्षण के दौरान विद्यालय के विभिन्न वर्गों में जाकर बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था देखी। साथ ही भारतीय शिक्षा पद्धति के बारे में विद्यालय के शिक्षकों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की।

जापान के हिदाका सिटी की निवासी सह जापानी संसद की काउंसलर मायोका वास्तवो अपनी सहयोगी खाजू हीरो, मकसवो, सुनधीरो आदि के साथ विद्यालय पहुंची थी। एक साथ बच्चों को कक्षा में पढ़ते देख जापानी प्रतिनिधिमंडल ने काफी खुशी जताई।

जापानी प्रतिनिधि मंडल की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रभावित होकर उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत परिभ्रमण पर वे सभी आए हुए हैं। भारत में उनका 5 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम है।

अकबरपुर प्रखंड के निवासी रंजन कुमार के द्वारा जापानी प्रतिनिधिमंडल को विद्यालय तक लाया गया। जापानी प्रतिनिधिमंडल ने जेडीपीएस के निदेशक डॉ. उर्मिला भगत, कार्यकारी निदेशक डॉ. एकलव्य भगत से भी मुलाकात की।भारतीय सीबीएसई बोर्ड की शिक्षा पद्धति और उसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाए जाने वाली व्यवस्था की सराहना की। इस दौरान कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे। विदेशी मेहमानों को अपने विद्यालय में पाकर विद्यार्थियों में खुशी थी।

नगर में जाम से हांफ रही नगर की ट्रैफिक व्यवस्था

नवादा : नगर में नवरात्र का उत्साह पूरे परवान पर है। शहर की तमाम सड़कों, बाजार में दुर्गा पूजा की खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ी हुई है। इस बीच नवादा नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से हाफती हुई दिखाई पड़ रही है। नवादा नगर में तमाम सड़कों पर लगी भीषण जाम इसी बात को पुख्ता कर रही थी। मेन रोड, प्रसाद बिगहा से लेकर प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार, कलाली रोड, इंदिरा चौक, अस्पताल रोड दिन भर जाम से त्रस्त रहे। स्थिति इस कदर अनेकों बार खराब हो गई कि लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया। इस बीच ट्रैफिक संभालने के लिए चौक-चौराहों पर जुटी पुलिस के पसीने छूट गए।

जाम के कारण शहरवासियों से लेकर गांव-देहात से बाजार के लिए आए लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग घंटों तक जाम में परेशान रहे। वाहन चालक भी गाड़ियों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने के लिए इंतजार करते दिखे। यह स्थिति तब है जब दुर्गा पूजा का मेला नगर में अभी शुरूआत हुआ है।

शनिवार से नगर के तमाम पूजा पंडालों में देवी दर्शन की भीड़ उमड़ने आरंभ हो गयी है । नवरात्र की अष्टमी व नवमी तिथि को सभी जगहों पर श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ उमड़ेगी।

ऐसे में जरूरी है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से ट्रैफिक को नियंत्रित करने केलिए कारगर प्रयास करने का हर संभव प्रयास करे।

पंडालों की साज-सज्जा से गुलजार हुई शहर की आवोहवा

नवादा : जिले में नवरात्र के भव्य समापन और दशहरा मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पंडालों की साज-सज्जा से जहां शहर की आवोहवा में उमंग भर गया है वहीं वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो रहा है। मुख्य रूप से तीन दिनों तक चलने वाले दशहरा मेले को लेकर प्रशासनिक और पूजा समितियों के स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज सप्तमी की शाम में शहर के सभी पुजा पंडालों में पट खोल दिए जाएंगे। पट खुलने के बाद पुजा पंडालों में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा पुजा-अर्चना शुरू हो जाएगी।

शहर की कुल 31 प्रतिमाओं में से एक रेलवे काॅलनी पूजा पंडाल में माता का पट शुक्रवार को ही खुल गया। शेष सभी पुजा पंडालों में आज शाम को पट खुलेंगे और संध्या आरती के साथ ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन हो जाएंगे। इसके बाद तीन दिनों तक शहर में माता के दर्शन के लिए लाखों लोग जुटेंगे।

मेले को ले प्रशासनिक स्तर पर मुक्कमल तैयारियां की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों और दंडाधिकारी की तैनाती की की गई है। मेले में गड़बड़ी फैलाने वाले शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मनचलों और लफंगों पर नजर रखने के लिए सादे बर्दी में पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। शाम को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया ।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। पूजा पंडालों में एक से बढ़कर एक थीम पर बन रहे पंडाल शहर के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा इस बार शहर में एक से बढकर एक पूजा पंडाल बनाया गया है। शहर के सद्भावना चौक स्थित पूजा पंडाल में माता ब्रह्मांड में अंतरिक्षयान पर सवार होकर दुष्टों का संहार करती दिखेगी।

इसी तरह से गढपर इस बार सबसे बड़ी प्रतिमा दिखेगी। प्रसाद बिगहा में पंडाल को भव्य मंदिर का आकार दिया गया है। शहीद भगत सिंह चैक के पास भी रांची के पूजा पंडाल का माॅडल लगाया गया  है। यहां माता नौका वर विराजमान रहेगी। न्यू एरिया में माता की प्रतिमा बंग्ला श्रृंगार के साथ विराजमान रहेगी।

दशहरा मेले में तीसरी आंख का काम करेगा स्काउट एंड गाइड

नवादा : दुर्गा पूजा मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार भी स्काउट और गाइड के छात्रों को लगाया जाएगा। मेले में गड़बड़ी फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए स्काउट और गाइड के कार्यकर्ता तीसरी आंख के रूप में काम करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशन में लगाए जा रहे प्रशिक्षित छात्रों को भीड़ में शामिल शरारती तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।

एसडीओ अनु कुमार ने स्काउट एंड गाइड के साथ बैठक आयोजित कर जरूरी निर्देश दिया। एसडीओ ने कार्यकर्ताओं को मेले में आने वाले लाचार लोगों के मदद करने की सलाह दी। जिला सचिव राम रामअकबाल शर्मा ने बच्चों से मेले में अनुशासन में रहकर दूसरे को अनुशासन सिखाने की नसीहत दी।

प्रशिक्षक संटु कुमार ने बताया कि शहर के 26 पूजा पंडाल में स्काउट एंड गाइड के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। मौके पर मंजु कुमारी, ऋषि कुमारी, विजय पार्थ, राजीव कुमार, मुरलीधर कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कुमार, पूजा कुमारी, रिया कुमारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here