4 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली करंट लगने से तरौनी निवासी मुकेश चौहान की 35 वर्षीय पत्नी फुलवा देवी की मौत हो गयी । घटना शनिवार सुबह की है। घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचिन्तको में शोक की लहर दौड़गयी । प्राप्त सूचना के अनुसार तरौनी निवासी फुलवा देवी अपने घर मे झाड़ू लगा रही थीं। वहां पर स्टैण्ड पंखा चल रहा था,उस पंखा में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था,ज्योहीं पंखा को हटाकर झाड़ू लगने लगी ,तभी करंट का झटका लगा,और वह पंखा पर गिर गई,जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों ने इलाज के लिए तत्काल सीएचसी लाया,जहाँ कार्यरत चिकित्सक डॉ इरशाद हसन ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। घटना की खबर मिलते ही मुखिया किरण वर्मा ने मृतक के परिजनों को कबीर अंतेष्टि के तहत 3 हजार रुपये प्रदान करते हुए दुःख प्रकट किया है।

swatva

विद्यालय का ताला तोड़ चावल की चोरी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित ख टांगी उर्दू मध्य विद्यालय के गेट व कमरा में लगी ताला तोड़कर करीब आठ क्विंटल चावल की चोरी करली गयी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नंदकिशोर सिंह ने शनिवार को सिरदला थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई कि मांग की है।

बताते चले कि शिक्षक हड़ताल के दौरान कोविड 19 के तहत लाॅकडाउन के दौरान विद्यालय बन्द रहने के कारण अज्ञात चोरों ने बच्चों के भोजन पर हाथ फेर दिया । इसके दो वर्ष पूर्व विद्यालय में आग लगा दिया था जिसमें खेल सामग्री समेत दस्तावेज को नुकसान पहुंचा था। विद्यालयमें चोरी कि यह तीसरी घटना है।
आशंका है कि स्थानीय खटांगी टोला सिरसिया टांड के शरारती तत्व के लोगो ने घटना को अंजाम दिया है।

अतिक्रमण देख अधिकारी की आंखें हुई लाल,दी चेतावनी

नवादा : नगर को जोड़ने वाली खुरी नदी पुल पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा पुन: अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती बिफर पड़े। फुटपाथी दुकानदारों से मुखातिव होते हुए उनकी समस्या से अवगत होते हुए कहा कि उनकी दुकान हेतु वेंडिंग जोन वनाया गया है। वेंडिंग जोन में जाकर अपना दुकान लगा सकते हैं ।

पुराना पुल पर अतिक्रमण नही करने की सदर एसडीम ने फुटपाथी दूकान दारों को कही । उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई भी अतिक्रमण किया उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को सामान बांधने पर मजबूर कर दिया ।

बता दें इसके पूर्व गुरूवार को नगर के पुरानी बाजार छोङ शेष व्यस्ततम स्थानों से अतिक्रमण हटाने का काम प्रशासन ने किया था। इसके दूसरे ही दिन फिर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने पर प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है।

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को ले दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, छह जख्मी

  • दो माह से निर्माण कार्य पर लगी थी रोक
  • पेटी ठेकेदार ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

नवादा : शनिवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला पंचायतकी जेहलडीह मुहनी से जय प्रकाश नगर गांव तक विधायक मद से ईट सोलिंग एवम् पी सी सी योजना का क्रियान्वयन आरम्भ किया गया। जानकारी के बाद गांव के सम्मानित अमृत मांझी समेत दर्जनों लोगों ने कार्य स्थल पर पहुंचकर घटिया मेटेरियल से निर्माण पर रोक लगाने की बात पर दोनों पक्ष से देखते ही देखते लाठी व रोड़ेबाजी होने लगी।

घटना में जय प्रकाश नगर के अमृत मांझी,उमेश राजवंशी, कपिल मांझी, अंजू देवी, सुमित्री देवी, सुमा देवी, पार्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी । दूसरे पक्ष से सड़क निर्माण कार्य करवा रहे जेहलडीह गांव निवासी श्यामदेव प्रसाद यादव व उनके समर्थक चोटिल हुए हैं। मारपीट तब अधिक हो गया जब दो गांवों के बीच घटना होने की शोर मचाने लगे। घटना के बाद जबतक पुलिस पहुंचती तब तकअमृत मांझी व अन्य को दस नामजद ग्रामीणों ने लाठी से पीटकर फरार हो गया।

घायलों का इलाज सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। चिंताजनक स्थिति में डॉ अर्जुन चौधरी ने अमृत मांझी को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि तत्काल कार्य पर रोक लगाकर दोनों पक्ष से प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ किया गया है। प्रखंड के बुद्धिजीवियों की माने तो सड़क निर्माण का विवाद पिछले तीन माह से चल रहा था। जिसपर सड़क निर्माण योजना के अभिकर्ता सड़क निर्माण विभाग के जेई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने और अनदेखी किए जाने के कारण दोनों पक्ष में मारपीट कि घटना हुई है।

घायल श्यामदेव यादव ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य से पूर्व ही रंगदारी में दस हजार रुपया कि मांग किया था। जिसके बाद वगैर रंगदारी दिए ही योजना का कार्य शुरू किए जाने के बाद अमृत मांझी करीब सौ महिलाओं की संख्या के साथ कार्य स्थल पर पहुंचकर रोक लगा दिया। मना करने पर मारपीट करने लगे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। समाचार संकलन तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

प्रवासी मजदूरों को रोजगार की समीक्षा

नवादा : समाहरणालय सभागार में उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में कार्य योजना से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी से बचाव हेतु देश में लॉक डाउन लागू होने के कारण काफी संख्या में जिला में वापस आये हुए प्रवासी श्रमिकों में से कुशल/अकुशल श्रमिकों को शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि जिला में ही सभी कुशल/अकुषकल श्रमिकों को रोजगार मिल सके।

समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, नवादा के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में दो संवेदकों द्वारा कार्य कराया जा रहा है। विद्युत विभाग में कुल 125 कुशल/अकुशल मजदूरों/तकनीशियन आदि की आवश्यकता है। वैसे भी कामगारों की आवश्यकता है, जिन्हें विद्युत पोल पर चढ़ने का अनुभव है।कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा के द्वारा बताया गया कि विभाग में कुल 67 संवेदक कार्यरत हैं, जिन्हें कुल 321 श्रमिकोंकी आवश्यकता है।

उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश देते हुए कहा कि अपसङ़ /मेसकौर तालाब के जीर्णाद्धार कार्य ससमय पूर्ण करने हेतु ज्यादा से ज्यादा स्थानीय प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करायी जाय। इसी प्रकार अन्य विभागों के कार्यपालक अभियंता यथा भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, बुडको,स्थानीय क्षेत्र संगठन, सिंचाई प्रमंडल नवादा, सिंचाई प्रमंडल रजौली सह फुलवरिया जलाशय योजना, ग्रामीण कार्य प्रमंडल नवादा/रजौली एवं कार्यपालक अभियंता डीआरडीए मनरेगा को निर्देश दिया गया कि सभी जारी कार्यां को ससमय पूर्ण करें एवं ज्यादा से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को उनके कुशलता के आधार पर रोजगार मुहैया कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विशाल राघव, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ साथ सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

नक्सलियों के नाम पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाने वाला युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगने वाले व नक्सली के नाम पर धमकी भरा पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को ईंट भट्ठा से लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला :

पकरीबरावां के एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि 16 फरवरी 2019 को थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के सोना ईंट उद्योग के मालिक ज्योतिष कुमार,महालक्ष्मी ईंट उद्योग के अरविंद कुमार,महुडर गांव के राजा ईंट उद्योग के मालिक भुनेश्वर साव एवं रानीबाजार गांव के सुपर ईंट उधोग के मालिक अरविंद कुमार ने कौआकोल थाना में लिखित आवेदन दिया था। इसमें चार अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध ईंट उधोग पर आकर वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली गलौज,मारपीट एवं मोबाइल लूटने सहित मोबाइल पर रंगदारी की मांग करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस मामले को लेकर कौआकोल थाना कांड संख्या-49/20 के तहत मामला दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में कौआकोल पुलिस एवं नवादा के डीआईयू की टीम के साथ छापेमारी के दौरान उपरोक्त सभी घटनाओं में संलिप्त मधुरापुर गांव निवासी राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से ईंट भट्ठा से लूटी गई मोबाइल भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेश यादव ने उक्त कांड को अपने अन्य सहयोगियों के साथ अंजाम देने की बात भी स्वीकार कर ली है। शीघ्र ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेश यादव का हाल के दिनों में थाना क्षेत्र के दुधपनियाँ,रानीबाजार एवं अन्य स्थानों पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से नक्सली के नाम पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाने में भी हाथ है।

गुरु पूर्णिमा के साथ चन्द्र ग्रहण कल

  • भारत में नहीं दिखाई देगा चन्द्र ग्रहण

नवादा : आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। यह दिन गुरु पूजन के लिए निर्धारित है। गुरु पूर्णिमा के अवसर शिष्य अपने गुरुओं की पूजा अर्चना करते हैं। कल ही चन्द्र ग्रहण है, लेकिन भारत में यह दिखाई नहीं देगा ।

गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को महर्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास की जयंती के रूप मे भी मनाया जाता है। हिंदू धर्म में गुरुओं को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त है। यहां तक कि गुरुओं को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त हैं क्योंकि गुरु ही हमें अज्ञानता के अंधेरे से सही मार्ग की ओर ले जाता है। इस वजह से देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है।

बता दें कि इस साल गुरु पूर्णिमा 5 जुलाई को मनाई जाएगी। इस दिन चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है। शास्त्रों में गु का अर्थ बताया गया है- अंधकार या मूल अज्ञान और रु का का अर्थ किया गया है- उसका निरोधक। गुरु को गुरु इसलिए कहा जाता है कि वह अज्ञान तिमिर का ज्ञानांजन-शलाका से निवारण कर देता है। अर्थात अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को ‘गुरु’ कहा जाता है।

  • गुरु पूर्णिमा रविवार, जुलाई 05
  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – जुलाई 04, 2020 को 11:33 रात्रि से
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त – जुलाई 05, 2020 को 10:13 सुबह

गुरु पूर्णिमा का महत्व :

गुरु पूर्णिमा पर गुरु की पूजा-आराधना की जाती है। गुरु पूर्णिमा का बहुत ही महत्व है। गुरु पूर्णिमा को लोग बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। भारत ऋषियों और मुनियों का देश है जहां पर इनकी उतनी ही पूजा होती है जितना भगवान की। महर्षि वेद व्यास प्रथम विद्वान थे, जिन्होंने सनातन धर्म के चारों वेदों की व्याख्या की थी। साथ ही सिख धर्म केवल एक ईश्वर और अपने दस गुरुओं की वाणी को ही जीवन का वास्तविक सत्य मानता आ रहा है।

नौकरी दिलाने के नामपर महिला के साथ धोखाधड़ी, दुष्कर्म का प्रयास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकंडा गांव में नौकरी दिलाने के नामपर पहले धोखाधङी फिर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया । आरोपी को पकङ परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया । इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

पीङिता अजीत यादव की पत्नी संगीता देवी का आरोप है कि गांव के ही यदुनंदन यादव का पुत्र के वी यादव पहले आंगनबाङी सेविका पद पर नौकरी के नामपर मोटी रकम की ठगी कर ली। मांगे जाने या फिर किसी को बताये जाने पर सपरिवार हत्या की धमकी दी जाने लगी । और तो और अकेले साथ चलने का दबाव दिया जाने लगा ।

देर रात वह मेरे कमरे में घुसकर पलंग के नीचे बैठ गया । कमरे में प्रवेश करते ही दुष्कर्म का प्रयास किया । शोर सुन आसपास के लोगों के सहयोग से पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

आरोप है कि इसके पूर्व भी वह गांव के कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है । ग्रामीणों ने पंचायत के माध्यम से उसके कुकृत्य पर हमेशा पर्दा डालने का प्रयास किया ।

इस बावत थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । आरोपी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

सर्पदंश से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के परोरिया गांव में सुप्तावस्था में दो सगी बहनों को जहरीली सर्प के काटने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि अर्जुन राजवंशी की नतनी सुरभि कुमारी उम्र 05 वर्ष, एवम् रिया कुमारी उम्र 07 वर्ष जमीन पर रात्रि में सो गई थी। करीब ग्यारह बजे रात में जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजनों ने घर से निकलकर भाग रहे जहरीले करैत सर्प को लाठी से पिट पिट कर मार डाला।

झाड़ फूक करने वाले के चक्कर में रात यूं ही बिता दिया। सुबह छ बजे सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने के बाद चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सूचना मृतका के मां व पिता को दी गयी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here