Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को बताया मतदान का महत्व

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली के हरदिया में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने महादलित टोला कचहरिया डीह में 45 दिव्यांगों को मतदान का महत्व बताया। उन्होंने वैसे लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने का अनुरोध किया, जिनका नाम अबतक मतदाता सूची में नहीं है तथा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है।
उन्होंने दिव्यांगों को बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा कर अपना मत डालें। आपको वोट देने जाने के लिए ट्राईसाइकिल की ब्यवस्था हम करेंगे ताकि आपको आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मतदान केंद्रों पर पूर्व से ही रैम्प की व्यवस्था की गयी है तथा जहां अबतक सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां सुविधा का विस्तार लोकसभा चुनाव के पूर्व कर दिया जाएगा।
मौके पर उन्होंने उक्त गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा की तथा स्थल निरीक्षण कर वार्डों की स्थिति का जायजा लिया। शुद्ध पेयजल के लिये लगाये गये सोलर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का आदेश निर्गत किया। इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को समय पर राशन—किरासन आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
बता दें कचहरिया डीह गांव विकलांगों की बस्ती के नाम से पूरे राज्य में मशहूर है। शायद ही कोई ऐसा घर हो जिस घर में दो—चार विकलांग न हों। इसमें से अधिकांश को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ व राशन कार्ड मुहैया कराया गया है।
मौके पर एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार, बीडोओ, सीओ, समाजसेवी राजकुमार निराला, पैक्स अध्यक्ष रवीन्द्र उर्फ़ बब्लू समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।