Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

युवाओं के सहयोग बगैर नशामुक्ति असंभव : गुप्तेश्वर पांडेय

नवादा : बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा है कि बगैर युवाओं के सहयोग के बिहार में पूर्ण शराबबंदी संभव नहीं है। इसके लिये युवाओं को आगे आना होगा। प्रशासन के बलबूते इस पर काबू पाना संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से अपनी उर्जा का प्रयोग शराबबंदी की सफलता के लिए करने की अपील की। वे नगर भवन में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मैं कोई बहुत तेज विद्यार्थी नहीं था। अपनी सूझबूझ से यहां तक पहुंचा। जापान की चर्चा करते हुए कहा कि इतनी अधिक तबाही के बावजूद आज उसकी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है। कारण वहां के युवाओं में देश के प्रति सोच है। हर कोई देश के लिये सोचता है। भारत के युवा पहले अपने लिये सोचता है। जिस दिन देश व राज्य के लिए सोचना आरंभ करेगा वह खुशहाल हो जाएगा।
नवादा के युवाओं से उन्होंने अपने अगल—बगल शराब की बिक्री न होने देने व इसकी सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आप न चाहें तो शराब की बिक्री कभी नहीं होगी। आपको सब मालूम है शराब की बिक्री कहां किसके द्वारा की जा रही है। आज आपको संकल्प लेना होगा कि हम शराब के विरुद्ध अभियान में प्रशासन को न केवल सहयोग करेंगे बल्कि अपने आसपास शराब बिक्री न होने देंगे।
मौके पर समाहर्ता कौशल कुमार, आरक्षी अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, सदर एसडीओ अनु कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।