Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया, आगजनी व सड़क जाम

छपरा : सारण जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के एक युवक की अपराधियों ने हत्या कर दी तथा शव को पेड़ से लटका दिया। पेड़ से लटका शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी। मृतक राणा निवासी शिवजी महतो का पुत्र कन्हैया कुमार बताया जाता है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क के समीप शव को रखकर आगजनी की और जाम लगाया। सड़क जाम के बाद मुफस्सिल थाना के इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी और सदर डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जाम को छुड़वाया।