नवादा : सरकार द्वारा वर्ष 2015 के बाद से ही सभी प्रकार के नियोजन पर रोक लगा दी गई, लेकिन सिरदला प्रखंड में शिक्षक नियोजन का खेल आज भी जारी है। इस खेल में नियोजन माफिया से लेकर पूर्व पंचायत सचिव और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इस तरह का मामला प्रखंड के लौंद पंचायत के चार प्राथमिक विद्यालयों में सामने आया जहां नियोजित शिक्षकों के योगदान को लेकर बारंबार दबाव बनाकर विभिन्न तरह से धमकाने की शिकायत मिली है। प्राथमिक विधालय जंधौल बेलदारी की प्रधान शिक्षिका कविता कुमारी ने बताया कि योगदान को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार से लिखित में मार्ग दर्शन की मांग 15 दिन पूर्व किया था। लेकिन मौखिक रूप से चुपचाप विधालय पहुंच रहे लोगों का योगदान लेने की बात कह कर वे चुप्पी साध लिये हैं।
बताते चले कि लौंद पंचायत में शिक्षक नियोजन 08 के रिक्त पदों पर चयन को लेकर प्राथमिक विद्यालय जन्धौल में तीन, प्राथमिक विधालय जनधौल बेलदारी में दो, प्राथमिक विधालय खालखु में तीन और प्राथमिक विधालय हेमजादेवपाल में दो लोग पिछले दो माह से योगदान को लेकर प्रधानाध्यापक पर दबाव बनाकर विभिन्न तरह की धमकी दे रहे हैं। आज प्रधानाध्यापक कविता कुमारी ने सिरदला थाना में प्राणों की सुरक्षा को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी। इधर प्राथमिक विधालय जणधौल बेलदरी में योगदान को लेकर पहुंचे मनीष कुमार समेत अन्य ने बताया कि नवादा अपीलीय प्राधिकार के ज्ञापांक 91/ 16.03.011 के पारित आदेश एवं सीडब्लयू जेसी 7524/01 8 के आलोक में लौंद पंचायत के शिक्षक नियोजन 08 के रिक्त पदों पर नियोजन का हवाला देकर योगदान किया जाना है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन 08 लौंद पंचायत शिक्षक को लेकर सचिव और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार से कागजात की मांग किया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity