विश्वकप में भारत—न्यूजीलैंड, जानिए पूरी डिटेल

0

क्रिकेट विश्वकप-2019 में गुरुवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर के 3 बजे से होना है, इस बार दोनों टीमें अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं एक तरफ जहां न्यूज़ीलैंड लगातार 3 मैच जीत आज जीत का चौका लगाने के फिराक में है तो वहीं टीम इंडिया शुरुआत के 2 मैच जीतने के बाद नज़रें हैट्रिक जीत पर होगी, वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड की सरजमीं पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत का इंतज़ार 44 वर्षों से है, 1975 के वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला मुकाबला 14 जून को खेला गया था दूसरा मुकाबला 1979 में 13 जून को और तीसरा मुकाबला 1999 में 12 जून को और सभी मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप में भारत तैर न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं, जिसमे से भारत 3 और न्यूजीलैंड को 4 में जीत मिली है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस बात को लेकर थोड़ी चिंतित है कि सलामी व विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन अँगूठे में चोट लगने के कारण 3 सप्ताह के लिए टीम से बाहर हैं। उनकी जगह रिज़र्व के रूप ऋषभ पंत टीम के साथ मौजूद रहेंगे तथा इस चीज को लेकर टीम में आपसी समन्वय बनाना थोड़ा कठिन कार्य होगा। भारत और न्यूजीलैंड को लेकर वर्ल्ड की दिलचस्प बात यह है कि दोनो टीमों के बीच इंग्लैंड में जितने भी मुकाबले हुए है वो सारे मुकाबले 12 से 14 जून को ही हुए है और इस बार का भी मुकाबला 13 जून को होने वाला है।
(राहुल कुमार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here