वरीय अधिवक्ता व पत्रकार को पत्रकारों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

0
जाने-माने पत्रकार व अधिवक्ता स्व० बालेश्वर प्रसाद शर्मा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आपसी एकता और सौहार्द बनाये रखने का संकल्प लेते अनुमंडलीय पत्रकारगण

बाढ़ : अनुमंडल के पंडारक के जाने-माने वरीय पत्रकार व अधिवक्ता स्व बालेश्वर प्रसाद शर्मा को नगर के जगन्नाथन हाई स्कूल के कृष्णा उत्सव हॉल में अनुमंडलीय पत्रकारों द्वारा विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित की गयी। स्व० शर्मा पंडारक प्रखण्ड के निवासी एवं पंडारक के चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव भी थे और बाढ़ ब्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता तथा पटना से प्रकाशित सर्वाधिक चर्चित हिंदी दैनिक ‘आर्यावर्त’ एवं अंग्रेजी दैनिक ‘द इंडियननेशन’ के अनुमंडलीय पत्रकार भी थे।

उनके निधन पर लेखक व पत्रकार सत्यनारायण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह, सतीश सत्यार्थी, कमालउद्दीन, ऋतुराज,सुनील कुमार, अंशु, जयमणि, राजेश कुमार, ब्रजकिशोर सिंह पिंकू, सुजीत कुमार आदि पत्रकार तथा पत्रकार सहयोगी व चर्चित समाचार-पत्र विक्रेता अर्जुन खुराना सहित कई लोगों ने स्व० शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित किया।

swatva

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की तथा उनके प्रेरणादायी कार्यों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस शोक सभा में मौजूद पत्रकारों एवं उपस्थित लोगों ने स्व० बालेश्वर प्रसाद शर्मा को एक वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रखर पत्रकार और लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में याद किया।

इस शोक सभा में मौजूद पत्रकारों ने आपसी एकता को मजबूत बनाने और आपसी सौहार्द को अक्षुण्ण बनाये रखने का भी संकल्प लिया। स्व०बालेश्वर बाबू ने अपने यशस्वी जीवन में क्रमशः बिहार बार काउंसिल के सदस्य, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष जैसे पदों को सुशोभित कर पूरे बिहार में अपनी जन्मभूमि ‘पंडारक’ व कर्मभूमि ‘बाढ़’ का नाम रौशन किया।

 

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here