नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर रजौली के प्राणचक मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने झारखंड से आ रहे वैगन आर कार से आठ गैलन में 280 लीटर स्प्रिट बरामद किया। इसके साथ ही स्प्रिट लाने में उपयोग किए जा रहे वैगनआर कार को जब्त कर लिया। वहीं चालक अंधेरा का फायदा उठाकर वाहन खड़ाकर भागने में सफल रहा।
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब धंधेबाज एक वैगनआर कार से स्प्रिट लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही दल बल के साथ रजौली के प्राणचक मोड़ पहुंचे। इसके बाद झारखंड से आ रहे वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। जांच के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इसी क्रम में झारखंड की ओर से आ रही कार का चालक वाहन खड़ाकर पुलिस को देखकर भागने लगा। चालक को पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा काफी दूर तक पीछा किया गया। लेकिन, अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन की तलाशी ली गई तो आठ गैलन में 280 लीटर स्प्रिट पाया गया। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया जाएगा। जांच टीम में एएसआइ बिनोद प्रसाद, उत्पाद जवान सुनील कुमार, बिनोद कुमार समेत सैप जवान आदि शामिल थे।