नवादा : बेखौफ अपराधियों ने हिसुआ-नवादा पथ पर हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया नदी पुल पर पश्चिम बंगाल के एक व्यवसायी को वाहन समेत अगवा कर लिया और बाद में उससे एक लाख रूपये नकद व सोने की चेन व अंगूठी लूटने के बाद जंगल में छोड़ दिया। इस बाबत व्यवसायी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई कर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया है ।
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला निवासी कपङा व्यवसायी रविशंकर राव अपने दोस्त गया जिलांतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के केनारचट्टी गांव के आशुतोष कुमार सिन्हा के गृह प्रवेश में आये थे। इस क्रम में वजीरगंज एटीएम में रूपये के अभाव में वे वाहन संख्या डब्लु बी 06 पी 2752 से हिसुआ आ गये। भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से एक लाख पचीस हज़ार रूपये की निकासी कर वापस लौट रहे थे कि तिलैया पुल डायवर्सन के पास पांच-सात अपराधियों ने जबरन वाहन रुकवाकर चालक को बंधक बना वाहन समेत अगवा कर सरतकिया गांव की ओर ले गये।
बकौल राव उनके साथ मारपीट कर निकाली गई राशि एक लाख पचीस हज़ार नकद व सोने की चेन व अंगूठी लूटने के बाद उन्हें वाहन समेत मुक्त कर दिया। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई कर सरतकिया गांव के कुछ युवकों को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity