नवादा : नगर के सोनारपट्टी मुहल्ले में त्रिमूर्ति ज्वेलरी दुकान में रंगदारी मांगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार छात्र गढ़पर मुहल्ले का बताया गया है। इसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने की है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आवेदन मिलने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी। पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस ने जांच टीम का गठन किया था। जांच के क्रम में गढपर मुहल्ले के कुल छह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था जिसमें से पांच को मुक्त कर दिया गया । शेष एक को पत्र देने की स्वीकारोक्ती बयान के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
बता दें एक जनवरी की देर शाम उक्त दुकान में पत्र छोङकर संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी । नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी। सूचना नगर थाने में दर्ज करायी गयी थी जिसके आलोक में मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है।