बक्सर : डुमरांव प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए 8 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 200 बूथ बनाए गए हैं। मतदान कार्य में लगाए गए चुनाव कर्मियों को गुरूवार के दिन डीके कालेज परिसर से अपने-अपने केन्द्र के लिए रवाना किया गया।इससे पूर्व सभी कर्मियों को जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से चुनावी संहिता का पाठ पढ़ाया। डीएम ने कहा मतदान समय से और निष्पक्ष तरीके संपन्न हो। इसकी पूरी जिम्मेवारी आप सभी की है। वहीं एसपी नीरज सिंह ने कहा, शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने की जिम्मेवारी आपके कंधों पर है।
उचित निर्णय लें और भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष मतदान संपन्न कराएं। अधिकारी द्वय ने सभी सेक्टर, जोनल व पोलिंग अफसरों को उनके कार्य व अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मतदान सामग्री के साथ सभी कर्मी अपने-अपने बूथ पर गए। इस दौरान वरीय अधिकारी भी देर रात तक बूथों का जायजा लेते देखे गए।
-1546 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
डुमरांव प्रखंड में 432 पदों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 1546 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनकी किस्मत पर मतदाता अपनी मुहर लगाएंगे। प्रखंड के पंचायत में आज वोट डाले जारहे है। चुनाव मैदान में मुखिया पद के कुल 124 ,बीडीसी के कुल 156 और सरपंच के 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।वार्ड सदस्य के 838 और पंच के 346 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रत्याशी अपनी अंतिम कोशिश में लगे हुए हैं ।लेकिन आज प्रत्याशियों के किस्मत पर मतदाता अपनी मुहर लगा देगें।
दो सौ बूथों में 146 अतिसंवेदनशील : डुमरांव प्रखंड के चौदह पंचायतों में कुल 200 मतदान केंद्र हैं। इसमें 146 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।ऐसे मतदान केंद्रों पर पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी।