छपरा : सारण शहर के भिखारी चौक स्थित सोलंकी बीएड कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्रों ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर रोजा ग्राम के विनटोलियां में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मोहल्ले की साफ—सफाई की गई और छोटे—छोटे स्कूली बच्चों के बीच स्लेट, पेंसिल, कॉपी, टॉफी, बिस्किट आदि बांटा गया। इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सचिव इंजीनियर रामाकांत सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र—छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारने की सीख दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतीश श्रीवास्तव, उप प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, आलोक कुमार, बीनू, अंजू कुमारी, शंकर सिंह, देवेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity